Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

हाय रे दुख, प्रिंट रेट से अधिक वसूल रहे शराब दुकानदार, वीडियो वायरल……

Dhanbad- धनबाद जिले के लाइसेंसी शराब दुकानदारों की इनदिनों खूब मनमर्जी चल रही है। शराब की प्रिंट दाम से अधिक दाम ग्राहक से खुलेआम वसूले जा रहे है। जिला मुख्यालय लाइसेंसी शराब दुकान से लेकर शहरी ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों का यही हाल है।

प्रति दिन लाखों रुपये प्रिंट दाम से अधिक ग्राहक से वसूल कर बड़े अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद तय हिस्सा अनुसार वह अवैध रकम एक दुसरे को बांटी जा रही। वही बिचौलियों द्वारा मैनेज करने का काम किया जा रहा है।
इन सब के बीच ग्राहक ठगे या शिकार हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-शराब पीने से युवक की मौत से मची सनसनी……..

जिले में शराब पर प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने को लेकर हर दिन ग्राहक व वाइन शॉप कर्मी के बीच नोकझोंक होती रहती है। ग्राहक 140 की जगह 150 रुपये वसूलने का आरोप लगा रहें हैं तो कहीं 50 रुपए अधिक लेने का भी आरोप लगा रहे हैं।

विडियो हो रहा है वायरल

ऐसे कई वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोयाबाद लाइसेंसी शराब दुकान में दुकानदार और शराब लेने आये कर्मी के बीच का एक वीडयो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दुकानदार और ग्राहक में बकझक हो रही है। वीडियो में कस्टमर का तर्क था कि 150 रुपये ऑनलाइन फोन पर द्वारा चुकाया है।

ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद, अब क्या करे किसान……

लेकिन शराब दुकान कर्मी दाम अधिक लेने की बात से इनकार करते हुए बीयर उठाकर सड़क पर फेंक देता है। खुलकर शराब की धांधली हो रही है। जब ग्राहक इसकी शिकायत एक्साइज विभाग अधिकारी से करने की बात कहता है तो भी दुकान कर्मी को कोई फर्क नहीं पड़ा, मानो ऊपर से नीचे तक सेटिंग हो।

एक्साइज विभाग ने बंद कर ली है आंख

एक्साइज विभाग नकली अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। लेकिन खुद के सरकारी लाइसेंसी दुकान के प्रति शिकायत के बाद भी नरमी बरत रहे हैं। मानो अधिक दाम ग्राहक से वसूलना जायज हो। जिस तरह से अधिक दाम को लेकर बहसबाजी शराब दुकान कर्मियों और ग्राहकों में हो रही है।

10 रुपये से लेकर 50 रुपए तक वसूल रहे हैं दुकानदार

सब कुछ जानकर भी एक्साइज विभाग आंख बंद कर रही है। वैसे में कहीं कोई हिंसक झड़प बड़ा मारपीट होने का अंदेशा बढ़ गया है। अगर ऐसी कोई घटना होती है तो विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस मामले में मदनाडीह के एक युवक ने कहा कि शराब पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपए तक प्रत्येक ग्राहकों एक्सट्रा वसूला जा रहा है।

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल…..

इसका विरोध करने पर दुकानदार धमकी दे रहे हैं। गौरव ने सम्बंधित वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।हालांकि वहां अन्य ग्रहकों ने भी प्रिंट दर से अधिक रकम वसूलने का आरोप लगया है। कहा यह वाइन शॉप वाले कि पुरानी आदत है। 10 एवं 20 रुपये के चलते कस्टमर उलझना नहीं चाहता है, इसलिए दुकानदार फायदा उठा रहे हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe