Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर कैमूर : जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर “स्कूल नहीं तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है —अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा। आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र ।...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

हाय रे दुख, प्रिंट रेट से अधिक वसूल रहे शराब दुकानदार, वीडियो वायरल……

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Dhanbad- धनबाद जिले के लाइसेंसी शराब दुकानदारों की इनदिनों खूब मनमर्जी चल रही है। शराब की प्रिंट दाम से अधिक दाम ग्राहक से खुलेआम वसूले जा रहे है। जिला मुख्यालय लाइसेंसी शराब दुकान से लेकर शहरी ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों का यही हाल है।

प्रति दिन लाखों रुपये प्रिंट दाम से अधिक ग्राहक से वसूल कर बड़े अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद तय हिस्सा अनुसार वह अवैध रकम एक दुसरे को बांटी जा रही। वही बिचौलियों द्वारा मैनेज करने का काम किया जा रहा है।
इन सब के बीच ग्राहक ठगे या शिकार हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें-शराब पीने से युवक की मौत से मची सनसनी……..

जिले में शराब पर प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने को लेकर हर दिन ग्राहक व वाइन शॉप कर्मी के बीच नोकझोंक होती रहती है। ग्राहक 140 की जगह 150 रुपये वसूलने का आरोप लगा रहें हैं तो कहीं 50 रुपए अधिक लेने का भी आरोप लगा रहे हैं।

विडियो हो रहा है वायरल

ऐसे कई वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोयाबाद लाइसेंसी शराब दुकान में दुकानदार और शराब लेने आये कर्मी के बीच का एक वीडयो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें दुकानदार और ग्राहक में बकझक हो रही है। वीडियो में कस्टमर का तर्क था कि 150 रुपये ऑनलाइन फोन पर द्वारा चुकाया है।

ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात से फसल बर्बाद, अब क्या करे किसान……

लेकिन शराब दुकान कर्मी दाम अधिक लेने की बात से इनकार करते हुए बीयर उठाकर सड़क पर फेंक देता है। खुलकर शराब की धांधली हो रही है। जब ग्राहक इसकी शिकायत एक्साइज विभाग अधिकारी से करने की बात कहता है तो भी दुकान कर्मी को कोई फर्क नहीं पड़ा, मानो ऊपर से नीचे तक सेटिंग हो।

एक्साइज विभाग ने बंद कर ली है आंख

एक्साइज विभाग नकली अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है। लेकिन खुद के सरकारी लाइसेंसी दुकान के प्रति शिकायत के बाद भी नरमी बरत रहे हैं। मानो अधिक दाम ग्राहक से वसूलना जायज हो। जिस तरह से अधिक दाम को लेकर बहसबाजी शराब दुकान कर्मियों और ग्राहकों में हो रही है।

10 रुपये से लेकर 50 रुपए तक वसूल रहे हैं दुकानदार

सब कुछ जानकर भी एक्साइज विभाग आंख बंद कर रही है। वैसे में कहीं कोई हिंसक झड़प बड़ा मारपीट होने का अंदेशा बढ़ गया है। अगर ऐसी कोई घटना होती है तो विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस मामले में मदनाडीह के एक युवक ने कहा कि शराब पर 10 रुपये से लेकर 50 रुपए तक प्रत्येक ग्राहकों एक्सट्रा वसूला जा रहा है।

सीएस आई 8 22Scope News

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल…..

इसका विरोध करने पर दुकानदार धमकी दे रहे हैं। गौरव ने सम्बंधित वरीय अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।हालांकि वहां अन्य ग्रहकों ने भी प्रिंट दर से अधिक रकम वसूलने का आरोप लगया है। कहा यह वाइन शॉप वाले कि पुरानी आदत है। 10 एवं 20 रुपये के चलते कस्टमर उलझना नहीं चाहता है, इसलिए दुकानदार फायदा उठा रहे हैं।

Related Posts

मांदर की थाप पर झूमते ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया सोहराय...

Dhanbad: जिले के ग्रामीण अंचलों में सोहराय पर्व पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस मौके पर गांवों में खुशी और...

Dhanbad: दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थेः 6 चोरी कांडों...

Dhanbad: जिले की बलियापुर थाना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के...

कायस्थ समाज ने की भगवान चित्रगुप्त की पूजा, निभाई कलम पूजा...

Dhanbad: चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर जिले में कायस्थ समाज के लोगों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना की।...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel