Katihar: बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा Katihar जिला के मनसाही प्रखंड के कुरेठा पंचायत के बलुआ महादलित टोला में आयोजित जागरूकता समारोह में पहुंचे। सूबे के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने जागरूकता समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महादलितों की दशा एवं दिशा को बदलने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रखी है जिसका लाभ महादलित उठाकर समाज के मुख्य धारा से जुड़े।
उन्होंने महादलित के बच्चों को शिक्षित करने के लिए विशेष रूप से अभिभावकों को प्रेरित किया और कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही दोपहर में भोजन की व्यवस्था भी बच्चों के लिए किए गए हैं जिनका लाभ महादलित के बच्चे उठाएं। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दें तभी समाज की दशा एवं दिशा भी बदलेगी। मंत्री रत्नेश सदा ने उपस्थित लोगों से नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील की।
इसके पूर्व Katihar के बलुआ गांव में आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक पोषक में आदिवासी संस्कृति के अनुसार मंत्री रत्नेश सदा का स्वागत किया। इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, जदयू नेता मुकेश उरांव, मनोज ऋषि, सत्यनारायण ऋषि, लक्ष्मी ऋषि, निरंजन पोद्दार, प्रमोद राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार, मुखिया अवधेश यादव, पूर्व मुखिया सलखु मुर्मू, जदयू नेता रवि साह, रविशंकर तिवारी, भूमनेश्वर ऋषि, टिंकू ऋषि आदि मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शराबबंदी लागू कर CM ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है, मंत्री रत्नेश सदा ने…
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट