पटना : होली (Holi) को लेकर अलर्ट जारी किया है। होलिका दहन के दौरान सभी पटना पुलिस (Patna Police) कर्मी सड़क पर रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने आदेश जारी किया है। होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पटना पुलिस एक्शन में है। बुधवार की रात में पटना सड़कों पर फ्लैग मार्च कर इसके संकेत भी दे दिए। पटना पुलिस के सीनियर अफसरों ने साफ कहा कि जो लोग होली के रंग में भंग करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Highlights
अमन व शांति का मैसेज देने के उदेश्य से पटना पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
इसको लेकर पटना पुलिस की टीम बुधवार को आम लोगों के बीच अमन और शांति का मैसेज देने के उदेश्य से राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। बाइक और पैदल ही पुलिसकर्मी के साथ और अधिकारी भी आज सड़कों पर निकलकर पटना के लोगों का विश्वास जितने का प्रयास किया।
यह भी देखें :
DGP के आदेश पर पटना पुलिस ने कल बड़ी मुहिम भी कर दिया है शुरू
होली के रंग में भंग डालने वालों को लेकर पटना पुलिस ने बुधवार को बड़ी मुहिम भी शुरू कर दिया। बिहार पुलिस मुख्यालय डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पटना ही नहीं पूरे बिहार में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के सहारे बिहार पुलिस जहां आम लोगों का विश्वास जितने का प्रयास किया। वहीं अपराधियों को यह संकेत भी दिया कि हरकत किए तो सख्त कार्रवाई होगी।
होली सही ढंग से मनाए, नशे का सेवन नहीं करे – DGP विनय कुमार
होली पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही साथ बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि केंद्रीय पुलिस बल की भी तैनाती कई जिलों में की गई है। साथ ही सभी पुलिसकर्मी होली को लेकर अलर्ट मोड में रहेंगे। डीजीपी ने जनता से अपील की है कि होली सही ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाए और कोई भी नशे का सेवन नहीं करे। अगर यदि गलत सूचना मिले तो इसे तुरंत पुलिस को बताएं।

यह भी पढ़े : होली को देखते हुए पटना पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट