रांची: इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली को लेकर सभी तैयारी पुरी कर ली गइ है। गठबंधन ने इसको लेकर दावा किया है कि 21 अप्रैल को आहूत उलगुलान न्याय महारैली ऐतिहासिक होगा। रैली का आयोजन प्रभात तारा मैदान में किया गया है।
गठबंधन के द्वारा इसको लेकर दवा किया गया है कि जनसैलाब उमड़ेगा. झारखंडी, आदिवासी, मूलवासी सहित समाज के हर वर्ग के लोग इस रैली में पहुंचेंगे,यह महारैली ऐतिहासिह होगा.
रैली को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हमने प्रभात तारा मैदान चुना है. वर्षों पहले इस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. योगासन कराया था.
हम इस रैली के माध्यम से बतायेंगे कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. भाजपा को शीर्षासन करायेंगे. उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली परिवर्तन का शंखनाद करेगी.
झामुमो नेता ने कहा कि 21 को विवाह का भारी लग्न है. गाड़ियां शादी-ब्याह में बुक है. रैली के लिए पड़ोसी राज्यों से गाड़ियां बुक करायी गयी है. आसपास के लोग पैदल आने के लिए तैयार हैं. गरीब पेट में गमछा बांध कर आयेंगे. मजदूर, किसान, दुकानदार, सब्जी-फल बेचनेवाले, ऑटो चलाने वाले रैली में पहुंचेंगे, यह स्वतःस्फूर्त है. कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 21 अप्रैल की रैली देश की दशा- दिशा तय करेगी. एक बार फिर उलगुलान होगा.