अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार मुलाकात

रांची: झारखंड के नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो से शिष्टाचार मुलाकात झारखंड विधान सभा मे की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष में एक दूसरे को पुष्पगुच्छ देखकर बधाई दी।

मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष को बधाई दिया और कहा कि अमर कुमार बाउरी एक तेज तराज नेता है और उनके नेतृत्व में राज्य के मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रमुखता से रखा जाएगा। आने वाले समय में राज्य की जनता को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अमर कुमार बाउरी जनता की आवाज बनकर सदन में अपनी बात को रखेंगे।

वही नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में जो दायित्व सौंपा है उसे राज्य की सेवा तीन करोड़ जनता की उम्मीद पर खड़ा उतारने का प्रयास करूंगा। राज्य के सभी ज्वलंत मुद्दों को अपने संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत सदन के पटल पर रखूंगा और राज्य के विकास में नेता प्रतिपक्ष के रूप में जो भी भूमिका होगी इसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा।

Share with family and friends: