अद्भुत रहस्य! बिन बारिश के पेड़ से 4 दिन से टपक रहा…, देखने के लिए उमड़ी भीड़

अद्भुत रहस्य! बिन बारिश के पेड़ से 4 दिन से टपक रहा..., देखने के लिए उमड़ी भीड़

बांका : क्या अपने बिन बारिश बरसात देखा है। अगर नहीं तो पहुंचे यहां बिना बारिश के ही इस में पेड़ से दिन भर पानी टपकते रहता है। आपको यह सुनकर ही आश्चर्य है कि किसी पेड़ से बारिश जैसा बंद टपक रहा है। लेकिन यह सत्य है और सैकड़ों लोग देखने के लिए यह आते है आप भी इस अदभूत दृश्य को देखना चाहते हैं तो पता नोट करें। यहां 24 घंटा पेड़ से पानी टपकता दिखेगा। बता दें कि बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत इनारावरण गांव में कटपराशी उर्फ फरदल के पेड़ से बारिश जैसे बूंदे टपकता रहता है।

ग्रामीण हीरा राय बताते हैं कि इनारावरन गांव स्थित सुरेश वर्णमाल के खेत में मक्का की फसल लगाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान जुताई के क्रम में ही पता चला लेकिन उस समय नजरअंदाज कर दिया गया। कुछ दिनों बाद जब खेत में आकर देखा तो लगातार बारिश की तरह तेज बूंदे ताने और पत्तियों से गिर रहा था। जिसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते लोगों का आस्था का केंद्र बन गया।

बीते शुक्रवार से ही पेड़ से बारिश जैसा टपक रहा है पानी

ग्रामीण बताते हैं कि बीते चार दिनों से कटपराशि के पेड़ से बूंदे टपक रहा। जिसके बाद आसपास के इलाके से सैकड़ों लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग दैविक चमत्कार समझकर पेड़ पर चुनरी लगाकर पूजा अर्चना करना भी शुरू कर दिया। जिसके बाद यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति पूजा अर्चना कर अपनी मुराद मांगने लगा। कई लोगों का यहां मानना है कि पेड़ से टपकने वाला पानी अमृत से कम नहीं है। इसे प्रसाद समझकर लोग पानी को ग्रहण कर रहे हैं। वह इस चमत्कारी वृक्ष को देखने के लिए इनारावरन, खेसर, फुल्लीडुमर, भिटिया और साहेबगंज से सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है।

यह भी पढ़े : विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: