Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) की नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा की शिकायत पर बिरसा न्यूज से जुड़े एक यूट्यबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ज्योत्सना केरकेट्टा ने एसटी-एससी कोर्ट में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिरसा न्यूज के प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आदिवासी लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं और वीडियो बनाकर उन्हें गालियां दी जाती हैं।
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के जरिए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
करिशमा सिन्हा की रिपोर्ट (रांची)