Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Amit Shah Hits On Congress : युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है Congress

डिजीटल डेस्क: Amit Shah Hits On Congress – युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है Congress। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने शुक्रवार की दोपहर नौजवानों को लेकर Congress पर जबरदस्त हमला बोला।

अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी बयान में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि Congress देश के युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है जो कि बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।

पढ़िए केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पूरा बयान….

Congress को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने अपनी पोस्ट में लिखा कि – ‘एक ओर जहाँ मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में Congress के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।

Congress के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं Congress उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।

Congress नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है’

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe