पूजा के बाद शाह ने की मंदिर की परिक्रमा
किशनगंज : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सीमांचल दौरे के दूसरे दिन किशनगंज के
बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना की. शाह सुबह करीब साढ़े 10 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे.
कुछ देर पूजा करने के बाद वे नेपाल बॉर्डर के लिए रवाना हो गए. गृह मंत्री वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
बूढ़ी काली मंदिर: बंगाली रीति रिवाज के साथ हुई पूजा
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर
मंदिर परिसर पहुंचते ही मां काली को प्रणाम किया.
इसके बाद मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी और श्रवण दुबे ने पूजा करवाई.
पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ और बंगाली रीति रिवाज के साथ हुई.
शाह ने मंदिर में आधे घंटे से ज्यादा वक्त बिताया. पूजा के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा भी की.
मंदिर परिसर में लगे माता के जयकारे
पूजा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री पूरी तरह से मां की भक्ति में लीन रहे.
इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में ही भगवान शिव की भी पूजा की.
अमित शाह के दौरे के चलते बूढ़ी काली मंदिर में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, विजय सिन्हा, संजय जायसवाल ने भी पूजा अर्चना की. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारे से गूंज उठा.
बूढ़ी काली मंदिर: शंख बजाकर महिलाओं ने किया स्वागत
बूढ़ी काली मंदिर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अभिनंदन मंदिर कमेटी की महिला मंडली द्वारा शंख ध्वनि से किया गया. उनके स्वागत में महिलाओं ने शंख बजाया.वही पूजा के समापन के बाद महिलाओं ने एक-एक कर शाह को गुलाब का फूल भेंट किया. गृह मंत्री ने महाप्रसाद भोग भी ग्रहण किया. इसके बाद वे नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप गये, जहां अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया. बता दें कि अमित शाह आज शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
रिपोर्ट: राजीव कमल