आम्रपाली प्रोजेक्ट मामला : सीबीआई टीम ने मारा छापा, मिले कई दस्तावेज

83.63 करोड़ का कोयला गायब होने का मामला

बेरमो (बोकारो) : आम्रपाली प्रोजेक्ट में करीब 83.63 करोड़ के कोयले की घोटाले समेत टेरर फंडिंग को लेकर अम्रपाली में कार्यरत तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी प्रबंधक समेत अन्य सात लोगों पर सीबीआई टीम ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। कोयले से जुड़े मामले में सीबीआई ने चतरा, कोलकाता और गुजरात में छापेमारी की। इस दौरान अभियुक्तों के ठिकानों से कोयले में की गयी गड़बड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।

आम्रपाली से स्थानांतरित होकर बेरमो कोयलांचल के बोकारो-करगली में पदस्थापित हुए सेफ्टी ऑफिसर शंभूनाथ झा के दफ्तर औऱ आवास पर औचक छापेमारी कर सीबीआई की टीम ने कई कागजात जब्त कर अपने साथ ले गयी है।

सीबीआई की टीम करीब 2 घंटे तक की छापेमारी

सेफ्टी ऑफिसर शंभू नाथ झा का आवास सेंट्रल कॉलोनी में रीजनल स्टोर के पास है। सीबीआई की टीम करीब 2 घंटे तक अधिकारी के आवास एवं कार्यालय में छापेमारी कर आम्रपाली से संबंधित तमाम कागजातों की खोज की। इसमें कोयले का उत्पादन डिस्पैच व टेरर फंडिंग से संबंधित संभवतः कागजात यहां से ले गई है। किन-किन कागजातों को ले गई है सीबीआई की टीम, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है।

पूछे जाने पर टीम के अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इनके साथ-साथ तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास एवं कार्यालयों के साथ-साथ सभी से पूछताछ भी की जाएगी। सीबीआई की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट : मनोज कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *