सहरसा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का आधारशिला रखी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 2584 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस दौरान, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। ये 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। 450 से ज्यादा रेलवे स्टेशन राज्यों के और करीब 20 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सहरसा जंक्शन का कायाकल्प होगा। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना में शामिल सहरसा जंक्शन भी आने वाले दिनों में नए रूप में देखा जाएगा। सहरसा स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 41 करोड़ की राशि से 15 योजनाओं की स्वीकृति दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रेलवे द्वारा सहरसा स्टेशन को सजाया संवारा गया और रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि आज पूरा सहरसा वासी हर्षोल्लास में है आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 41 करोड़ रुपए रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए दिया है। सहरसा स्टेशन सुंदर लगे अन्य यात्री सुविधाओं को अच्छा बनाने के लिए एयरपोर्ट जैसा स्वरूप दिखने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा 41 करोड़ रुपया दिया गया है।
बिहार के 49 स्टेशनों में सहरसा भी शामिल है 25 हजार करोड़ रुपया प्रधानमंत्री के द्वारा खर्च किया जा रहा है। इसके लिए सहरसावासी की ओर से प्रधानमंत्री को आभार प्रकट करता हूं। वहीं सहरसा को नई सौगात मिलने पर स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं। कोशी का इलाका होने से यहां स्टेशन के विकास होने से यहां के लोगो को काफी लाभ होगा। सहरसा देश के अन्य राज्यों से जुड़ जाएंगे।
राजीव झा की रिपोर्ट