नवादा : नवादा जिले में हिसुआ पुलिस और डीआईयू की टीम ने एक सनसनीखेज मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद अपराधी के पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मन्झवे पहाड़ी पर हुए मुठभेड़ में आरोपी ने पहले से छिपाकर रखे हथियार से पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो राउंड गोली चलाया, जिससे अपराधी जख्मी हो गया।
आरोपी निखिल कुमार को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया
आपको बता दें कि हिसुआ इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर हमले के आरोपी निखिल कुमार को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया। यह मुठभेड़ मंझवे पहाड़ी के समीप हुई। जिसके बाद घायल अपराधी को इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया है। बता दें कि बदमाश निखिल गया जिले का रहने वाला है।
यह भी देखें :
घटना 25 जुलाई की है, दुकान पर 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट के इरादे से किया था हमला
दरअसल, घटना 25 जुलाई की है। जब हिसुआ के दरबार चौक पर नीरज प्रकाश लाल की इलेक्ट्रिक दुकान पर छह हथियारबंद अपराधियों ने लूट के इरादे से हमला किया था। इस हमले में नीरज और उनके भाई नवीन कुमार घायल हो गए थे, जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक गोली नीरज के सिर को छूकर निकल गई थी। इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने निखिल कुमार को इस मामले का मुख्य आरोपी माना था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, इलाज के दौरान एक युवक की मौत…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights