जमुई: बीते दिनों जमुई के झाझा में सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़ी एक वृद्ध महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। वृद्धा की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार का जिम्मा स्थानीय समाजसेवी ने उठाया। मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि केशोपुर के समीप सड़क किनारे एक वृद्ध महिला पड़ी हुई थी जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।
यह भी पढ़ें – मोतिहारी में आकांक्षा हाट का आयोजन, मंत्री ने कहा ‘अन्य प्रखंड भी करें अनुसरण…’
पूरी रात इलाज होने के बाद बुधवार की सुबह उन्हें जब भाजपा नेत्री कंचन देवी वृद्धाश्रम ले जाने की तैयारी कर रही थी इसी दौरान उनकी मौत हो गई। वृद्धा की मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई में जुट गई। वहीं एक लावारिस महिला की मौत की सूचना पर स्थानीय समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ आगे आये और उन्होंने अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- RJD विधायक रीतलाल ने मांगी इक्षा मृत्यु, कहा ‘साजिश के तहत…’
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट