नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) : नरकटियागंज के दिउलिया वार्ड संख्या-24 में आग लगने से चार लोगों का घर जलकर खाक हो गया। इस घटना में चारों परिवार के घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में एक मवेशी की भी झुलसने की खबर है जिसका उपचार जारी है।
वहीं इस आगलगी की घटना में नुरहसन मिया, शमशाद शेख, भुअर मिया और मुसमात साबरा खातून के घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़ा और रुपया समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना नगर के दिऊलिया गांव की है। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान चिंगारी से अगलगी की घटना घटी है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाया तबतक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने के कारणों का जायजा लिया।
यह भी पढ़े : नरकटियागंज में डिस्पैच सेंटर का DM-SP ने लिया जायजा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


