सोनसा-सलमाबाद मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने खेत पटवन के लिए जा रहे किसान को कुचला, मौत

नालंदा : 24 घंटे बीता भी नहीं था की एक और किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रहुई थाना क्षेत्र के एसएच- 78 सोनसा सलमाबाद मोड़ के पास अहले सुवह खेत पटवन के लिए जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुबह जब ग्रामीण सड़क पर टहलने के लिए गए तो देखा सड़क पर किसान का शव रद्ध बुद्द हो रखा है वहीं स्थालोगों ने इसकी सूचना रहुई पुलिस को दिया जहां घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग लग गई।

मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे को लेकर गुहार लगाया। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय जनप्रतिनिधी व प्रशासन के द्वारा तत्काल प्रभाव से 20 हजार रुपए का चेक दिया गया है। मृतक की पहचान सोनसा गांव निवासी 48 वर्षीय मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज गरांय के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज गराय अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चले गए हैं। पत्नी बहुत पहले ही चल बसी थी। तीन बच्चों में दो लड़की और एक लड़का है। दो लड़की की शादी हो चुकी है जबकि बेटा का उम्र 11 वर्ष है। पहले मनोज की पत्नी की मौत और अब मनोज की मौत होने से बच्चों का साया उठ गया है। बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

आपको बताते चलें कि अगस्त महीने में सोनसा और भेंडा गांव के एसएच-78 मुख्य मार्ग पर हादसे में तीन लोगों की जान गई है। आज मंगलवार को सोनसा गांव निवासी की तो बीते कल सोमवार को सड़क दुर्घटना में फरीदा गांव निवासी की मौत हो गई थी। बीते 21 जुलाई को जैतीपुर गांव के एक युवक की भेंडा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।

https://22scope.com/a-woman-died-in-a-road-accident-in-nalanda/

रजनीश किरण की रिपोर्ट

Share with family and friends: