CM नीतीश से मिलकर निकले आनंद मोहन

CM नीतीश से मिलकर निकले आनंद मोहन

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने निकले। आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद भी थी। उसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि जदयू पार्टी ने शिवहर से लवली आनंद को उम्मीदवार बनाया है।

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का संकेत मिल गया है शिवहर से चुनाव लड़ेंगे। हमलोग पहले भी लड़ते आए है आगे भी लड़ेंगे। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि शिवहर से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। सीएम ने इसको लेकर हमें वहां से लड़ने के लिए संकेत दे दिए हैं एक-दो दिन में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

वहीं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के सवाल पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि वह लोग क्या करते हैं उनका निजी मामला है। हम उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। हमारी तैयारी शिवहर से और हमलोग पूरा तैयार है। आनंद मोहन ने कहा कि शिवहर से हमारा रिश्ता क्षेत्र और नेता का नहीं मां-बेटे जैसा रिश्ता है। शिवहर के सभी जनता के सुख और दुख के बीच में हमलोग हमेशा रहते हैं और आगे भी रहेंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग आवास पर जदयू नेताओं की अहम बैठक चल रही है। सीएम नीतीश अपने मंत्रियों और नेताओं से वन टू वन बातचीत कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर आज सीएम नीतीश बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : चुनाव के लिए JDU ने घोषित किए उम्मीदवार 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: