पटना : असम-मेघालय कैडर के पूर्व गतिशील आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने आज यानी गुरुवार को News 22Scope से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि जन सुराज से लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं। इशारों हीं इशारों में आनंद मिश्रा ने जदयू पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रशांत पर कोरपोरेट दल होने का आरोप लगा रहा है। उनकी मानसिकता घृणित है और वो लोग बिहार बिहार का भला नहीं चाहते हैं।
जब हमने आनंद मिश्रा यह पूछा कि दूसरे दल के लोग आप पर यह आरोप लगाते हैं कि आपके पास इतना पैसा कहां से आता है। आप आराम से राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अपने पैसे भी हैं बांकी पार्टी मेरा भार उठाती है। साथ ही आनंद मिश्रा ने चुनाव लड़ने को लेकर भी कहा वैसे मेरा चुनाव लड़ने का कोई मन नहीं है लेकिन पार्टी अगर चुनाव लड़ाएगी तो लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े : वीरपुर से जल्द उड़ान भरेंगे 20 सीटर विमान, 52 करोड़ की लागत से हो रहा है जीर्णोद्धार
यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट