मोकामा में राजद की जीत तय, जीत के जश्न में शामिल हुए कार्तिकेय
पटना : मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत लगभग तय है.
20वें चरण की गिनती समाप्त होने के बाद नीलम देवी 16577 वोटों से आगे चल रही है.
वहीं पटना स्थित अनंत सिंह के आवास पर जीत का जश्न चल रहा है.
कार्यकर्ता पटाखे फोड़ और मिठाई बांट कर खुशियां मना रहे हैं.
कार्तिकेय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह, अनंत सिंह के आवास पहुंचे और कहा कि
जीत पहले से सुनिश्चित थी. राजद प्रत्याशी नीलम देवी के सामने कोई भी टक्कर में नहीं था.
बीजेपी केवल बातें करती है. जीत हमारी पक्की हुई.
पटाखों की आवाज से अनंत सिंह का आवास गूंज उठा. उनके आवास पर जीत की खुशी मनाई जा रही है.
जीत पर बोलीं नीलम देवी- जनता का मिला आशीर्वाद
नीलम देवी ने कहा कि हमारी जीत पहले से ही तय थी. मैंने पहले ही कहा था कि मोकामा में कोई टक्कर ही नहीं है. वोटिंग की एक सिर्फ एक औपचारिकता थी वो पूरी हो गई. नीलम देवी ने कहा कि मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. यहां जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. हमारे प्रति अनंत सिंह ने मोकामा की जनता का विकास किया उसका हमको आशीर्वाद मिला है.
6 राज्यों के सात सीटों के आएंगे नतीजे
बता दें कि बिहार के मोकामा और गोपालगंज समेत अन्य राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. मोकामा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पटना के मीठापुर स्थित आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में चल रही है.
अनंत सिंह का गढ़ है मोकामा
बिहार में में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना हो रही है. उपचुनाव वाली इन सीटों में अनंत सिंह का गढ़ मानी जाने वाली मोकामा भी है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना है. नीलम राष्ट्रीय जनता दल (त्श्रक्) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे.