रांचीः राजधानी रांची में एक अजीब घटना देखने को मिला है जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार ने भयंकर रुप ले लिया।
यह घटना रांची से हीनू स्थित भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास की बताई जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं मिली है।
अचानक धुंआ निकलने से चालक को हुआ शक
जानकारी के अनुसार कार चालक अपनी कार से एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था इसी दौरान कार से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने खिड़की से देखा तो कार जल रही है।
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में एक घर से अवैध विदेशी शराब धराया…….
चालक ने आनन-फानन में कार से कूदकर जान बचाई वहीं कार सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। कार जलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है हालांकि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही जा रही है।