धनबादः डीओ धारकों को समय पर कोयला नहीं मिलने के मामले को लेकर सोमवार को डीओ धारकों ने निरसा विधानसभा के इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत चापापुर कोलियरी में प्रबंधक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मामले को लेकर डीओ धारक विनय अग्रवाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से चापापुर कोलियरी में कोयला उठाव के लिए ट्रक खड़ा है। खाली ट्रकों को खड़ा भी करा लिया गया है। लेकिन प्रबंधन का कहना है कि कोयला उपलब्ध नहीं है। प्रबंधक कोयला नहीं दे पा रही है। जिसका खामियाजा हम डीओ धारकों को उठाना पड़ रहा है।
Highlights
अगला आंदोलन चापापुर कोलियरी को बंद करने का होगा
डीओ धारकों ने बताया कि ट्रक खड़ी रहने के कारण डीटेंशन चार्ज तो देना पड़ ही रहा है। साथ ही साथ प्रबंधक से जब कोयला मांगा जाता है तो उनका कहना होता है कि जो कोयला हमारे पास है उसे ही दे पाएंगे। जबकि उक्त कोयला बैंड या पत्थर है। हमारी मांग है कि प्रबंधक हमे कोयला उपलब्ध कराए। अन्यथा अगला आंदोलन चापापुर कोलियरी को बंद करने का होगा। जिसकी सारी जबाबदेही कोलियरी प्रबंधक की होगी। मौके पर काफी संख्या में डीओ धारक मौजूद थे।
रिपोर्टः संदीप कुमार शर्मा