नवादा : रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित राज शिवाला मंदिर से लेकर डीह रजौली तक धनार्जय नदी पर पूल बनाने की मांग लगभग वर्षो से जनप्रतिनिधियों से की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीण सांसद से लेकर विधायक तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या जस का तस है। लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं किया गया है। चुनाव आते ही सभी जनप्रतिनिधि पूल बनाने का वादा करके वोट लेते हैं और चुनाव जीतने के बाद अपने वादों को भूल जाते हैं। जिससे जन प्रतिनिधियों के वादाखिलाफी के विरोध मे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। अब ये सभी ग्रामीण बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
Highlights
क्या कहते हैं ग्रामीण
डीह रजौली ग्रामीण राहुल पांडेय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमलोगों ने पूल बनाने को लेकर प्रयास नहीं किया। इसके लिए विभागीय अधिकारियों, सांसद और विधायक से लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई है। हमलोगों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिला अभी तक मिला है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गुस्सा सांसद और स्थानीय विधायक पर है। वोट के लिए सभी आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। हम ग्रामीणों को समस्या के समाधान के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि ईमानदारी से प्रयास नहीं करते हैं।
क्या कहते हैं पूर्व मुखिया
रजौली पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संदीप कुमार उर्फ भोली सिंह ने बताया कि हर बार जन प्रतिनिधियों द्वारा धनार्जय नदी के उपर पुल निर्माण करने का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन आज तक पुल निर्माण का सपना पूरा नहीं हो सका। पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं अब जन प्रतिनिधि और अधिकारियों के विरोध में ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं। आने वाले दिनों में से धनार्जय नदी पर पूल बनाने की लंबित मांग को पूरा कराने के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं।
यह भी देखें :
धनार्जय नदी पर पूल बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीण होंगे लाभान्वित
डीह रजौली गांव निवासी पप्पू पांडेय, संतोष पांडेय और नवीन सिंह ने कहा कि धनार्जय नदी पर पूल का निर्माण होने से रजौली पश्चिमी पंचायत, धमनी पंचायत, रजौली पूर्वी पंचायत, फरका बुजुर्ग और बहादुरपुर पंचायत के दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। कई पंचायत के लोग पुल बन जाने के बाद रजौली बाजार आने में उनलोगों को पुल बन जाने के बाद सहूलियत होगी। जिससे समस्या का समाधान हो सकेगा।
यह भी पढ़े : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अनिल शर्मा की रिपोर्ट