बांका : बांका जिले के फुलीडूमर थाना अंतर्गत तरक्कीपुर निवासी अनिल शर्मा के हत्या का बांका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन कर दिया है। मामले को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बांका जिला के फुल्लीडूमर थाना अंतर्गत तक्कीपुर गांव के एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना परिजनों के द्वारा थाना में दी गई थी। इसके बाद थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार थाना के अन्य पुलिस बलों के साथ दमदा पहाड़ी के बगल में ग्राम ढोढरी जाकर सत्यापन करने पर लापता युवक का शव सड़े गले स्थिति में बरामद हुआ। जिसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई। मृतक के पत्नी के फर्द बयान के आधार पर ढोढरी गांव निवासी वीरेंद्र यादव एवं कविता देवी को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल घर से थोड़ी दूर से बरामद
आपको बता दें कि अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल अभियुक्त के घर से थोड़ी दूर बरामद किया गया। जांच के क्रम में पता चला की अवैध संबंध के कारण दोनों अभियुक्तों के द्वारा मृतक अनिल शर्मा की दमदा पहाड़ी पर ले जाकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। छापेमारी टीम में एसडीपीओ अमर विश्वास, आंचल इंस्पेक्टर रमाशंकर और फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार साहित्य अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े : अवैध संबंध के शक में पत्नी की गड़ासा से हत्या…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















