मुंबई : ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फेम अनुष्का शर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में मुकाम हासिल किया. उनकी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अनुष्का शर्मा की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में की जाती है. इसके साथ अनुष्का शर्मा की गिनती फिल्मी दुनिया के काफी अमीर कलाकारों में किया जाता है.
Highlights
तगड़ी बिजनेस वूमेन हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा फिल्मों के साथ ही अपना खुद का बिजनेस भी चलाती हैं. उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोल रखा है. इसके साथ ही वे कई ब्रॉन्ड के प्रमोशन भी करती हैं. जिसमें सबसे मशहूर पूमा ब्रॉन्ड भी शामिल है.

अनुष्का की कुल संपत्ति
अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. वो अपनी फिल्मों के लिए यह 10 करोड़ रुपए लेती हैं. वहीं, एक विज्ञापन के लिए 4-5 करोड़ रुपए लेती हैं. अनुष्का के पास कई लक्ज़री गाडियों के कलेक्शन हैं. जिनमें बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और मर्सिडीज कार शामिल है. अनुष्का शर्मा के पास मुंबई में खुद का बहुत ही आलीशान घर है. उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. वहीं विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है.