रांची: एक साथ बदल जाएगी झारखंड के 13 रेलवे स्टेशनों की सूरत, पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास किया जिसमें पहले फेज में झारखंड के 13 स्टेशन शामिल है.एक कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड के 13 स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम की शुरूआत की.
जिसमे देशभर के अलग-अलग जोन के 508 स्टेशनों को इस स्कीम के लिए चुना गया है.बताते चले कि देश में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन स्कीम शुरू की गई है. यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है.
जिसमें स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है.
प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण जैसी योजनाएं भी शामिल की गई है.