ढुल्लू महतो ने जनसभा में कहा  अगर आप मुझे सांसद चुनते हैं तो मैं…..

लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद ढुल्लू महतो के लिए जनसभा का आयोजन किया गया.

धनबाद:  लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद ढुल्लू महतो के लिए जनसभा का आयोजन किया गया.

इस जनसभा में ढुल्लू महतो के समर्थन में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मौजूद रहे वहीं उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, धनबाद से मौजूदा सांसद पीएन सिंह, आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मौजूद रहे.

ढुल्लू महतो ने जनसभा के संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और जय श्री राम के नारों से किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- अगर धनबाद की जनता उनका साथ देती है और वो सांसद बनते हैं तो धनबाद लोकसभा में मोदी जी के काम को जमीन पर उतारने का काम करेंगे.

ढुलू महतो ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने एक साधारण मजदूर के बेटे को प्रत्याशी बनाया है.

ढुलू महतो ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद किया और साथ ही आग्रह किया कि मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट कराने का काम करें. अंत में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 25 मई को ये सुनिश्चित करें लोग घरों से निकले और भाजपा के पक्ष में वोट करें. हम मिलकर मोदी जी के हाथ को मजबूत करेंगे.

Share with family and friends: