रांची: जैक को बुधवार को नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलने की संभावना है। इस संबंध में नियुक्ति फाइल मंगलवार रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहुंच चुकी है, और वे आज इस पर फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नटवा हांसदा और उपाध्यक्ष पद के लिए भरत बड़ाइक का नाम सबसे आगे है। भरत बड़ाइक फिलहाल जैक के सदस्य हैं।
गौरतलब है कि जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो गया था, जिसके बाद से ये दोनों पद खाली थे। इन पदों के रिक्त होने के कारण कई परीक्षाएं प्रभावित हो रही थीं, और कुछ नियुक्ति परीक्षाओं के नतीजे भी अटके हुए थे। आठवीं और नौवीं की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं, वहीं 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई, जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई और फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि फाइल अभी वापस नहीं आई है, लेकिन बुधवार को अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।
जैक ने पहले घोषणा की थी कि मैट्रिक का एडमिट कार्ड 25 जनवरी और इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से जारी होगा, लेकिन वेबसाइट पर इसे अपलोड नहीं किया गया, जिससे छात्र-छात्राओं में चिंता बढ़ गई थी। अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी, और स्कूलों के प्रधानाचार्य इन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में 7,83,711 छात्र शामिल होंगे, जिनके लिए राज्यभर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जैक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया था कि जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से रिक्त है, जबकि परीक्षाओं से संबंधित कई गोपनीय कार्य अध्यक्ष के माध्यम से ही संपन्न होते हैं। ऐसे में 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।
अब, नई नियुक्तियों के बाद परीक्षाओं की तैयारियों में तेजी आने की उम्मीद है, और जल्द ही आठवीं-नौवीं की स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां भी घोषित की जा सकती हैं।