Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

Araria MP की बढ़ने लगी मुश्किलें, राजद जिला प्रवक्ता ने दर्ज कराई शिकायत

पूर्णिया: ‘अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा‘ बयान पर अब अररिया के सांसद प्रदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ने लगी है। अररिया सांसद के खिलाफ पूर्णिया के हाट थाना में राजद के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। राजद प्रवक्ता ने राजद जिला प्रवक्ता ने कहा कि अररिया के सांसद का बयान काफी दुखद है।

भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां सभी धर्म को समान सम्मान दिया जाता है और लोगों को देना पड़ेगा। अररिया के सांसद का बयान दंगा भड़काने वाला और आपसी सौहार्द्र को खराब करने वाला बयान है। उन्होंने हाट थाना में आवेदन दे कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- RJD ने जदयू का मतलब कहा ‘जहां दारू हो अनलिमिटेड उपलब्ध’ तो जदयू ने…

https://youtube.com/22scope

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

Araria MP Araria MP

Araria MP