Friday, August 8, 2025

Related Posts

अरुण भारती का तेजस्वी पर तंज, कहा- वो तो पहले से बने हैं कमाई के जमाई

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आयोगों की नियुक्ति पर सवाल उठाने और जमाई आयोग कहने पर लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जो ऐसा कहने वाले हैं वो कमाई के जमाई तो पहले से बने हैं। चाहे चारा घोटाला हो या फिर उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में कमाई के जमाई बने हुए हैं। जिन पर ये सवाल खड़े कर रहे हैं उनकी योग्यता को भी उनको देखना चाहिए।

हम लोग भी बिहार में बहुत सारे आयोगों का नाम रख सकते हैं – अरुण भारती

सांसद अरुण भारती ने कहा कि जब उनके तरफ से आयोगों पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो हमलोगों के तरफ से भी कुछ आयोगों के नाम रखे जाए। ,जिनमें चारा आयोग, लारा आयोग और बेचारा आयोग है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा चिराग पासवान को टारगेट किए जाने पर अरुण भारती ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातो को हमलोग तवज्जों देते हैं। चिराग के शाहबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद ने कहा कि बिहार की जनता जहां से चाहेगी वह वहां से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़े : सांसद अरुण भारती ने कहा- बिहार में भारी बहुमत से बनेगी NDA की सरकार

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe