मधुबनी : मधुबनी जिला के सौराठ गांव स्थित सोमनाथ मंदिर में आज भव्य पूजा पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद व एमएलसी घनश्याम ठाकुर पूजा में भाग लिए। साथ में पूर्व विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल भी मौजूद रहे। मोहम्मद गजनी के आक्रमण का हजार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्जनों विद्वतजनों के द्वारा मन्त्रोचार के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण हुआ जहां हजारों भक्तों की भीड़ ने उन्हें सुना – मंत्री अरुण शंकर प्रसाद
मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि इस दौरान मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण हुआ जहां हजारों भक्तों की भीड़ ने उन्हें सुना। कार्यक्रम में उपस्थित पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं। वे विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहर को तलाश कर सामने ला रहे हैं, इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद।


यह भी पढ़े : बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के 2 सदस्यीय टीम विभिन्न विभागों के साथ की समीक्षा बैठक
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights


