Highlights
अरविंद श्रीनिवास- देश की सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट यानी M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी कर दी गई है। एक बार फिर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नंबर-1 पायदान पर काबिज रहे हैं, जबकि दूसरे स्थान पर गौतम अडानी (Gautam Adani) ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में कई नई एंट्री ने चौंकाया है, जिनमें सबसे खास है 31 साल के अरविंद श्रीनिवास (Arvind Srinivas) का नाम, जो Perplexity AI के को-फाउंडर हैं और भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं।
अरविंद श्रीनिवास Perplexity AI के सह-संस्थापक
चेन्नई के रहने वाले अरविंद श्रीनिवास का जन्म 7 जून 1994 को हुआ था। उन्होंने IIT Madras से बीटेक और एमटेक किया और इसके बाद कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की। इस दौरान वे OpenAI और Google Brain में रिसर्च इंटर्न रहे।
साल 2022 में श्रीनिवास ने Perplexity AI की शुरुआत फेसबुक के पूर्व एआई साइंटिस्ट डेनिस याराट्स और डेटाब्रिक्स के को-फाउंडर एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर की। जुलाई 2025 तक कंपनी की वैल्यूएशन 1.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसे Amazon, Nvidia और SoftBank जैसी दिग्गज कंपनियों से फंडिंग मिली हुई है।
परप्लेक्सिटी एआई क्या करती है?
Perplexity AI एक AI-पावर्ड सर्च इंजन है, जिसे Google और ChatGPT का सीधा प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। कंपनी की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है और यह दुनिया के टेक सेक्टर में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अरविंद श्रीनिवास की नेटवर्थ 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही वे भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं। उनके अलावा Zepto के को-फाउंडर्स कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
भारत की अमीरों की कुल संपत्ति
लिस्ट के अनुसार भारत में 350 से ज्यादा अरबपतियों की कुल नेटवर्थ 167 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की GDP का लगभग आधा हिस्सा है। लिस्ट में इस बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अरबपतियों के क्लब में शामिल हुए हैं। उनकी एंट्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी गौरवान्वित किया है।
- मुकेश अंबानी फैमिली – ₹9.55 लाख करोड़ (पहला स्थान)
- गौतम अडानी फैमिली – ₹8.15 लाख करोड़ (दूसरा स्थान)
- रोशनी नदार मल्होत्रा एंड फैमिली – ₹2.84 लाख करोड़ (तीसरा स्थान)