आशा, ममता व वैक्सीन कुरियर संघ ने अपनी मांगों के लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव

आशा, ममता व वैक्सीन कुरियर संघ ने अपनी मांगों के लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव

पटना : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा, आशा फैसिलिटेटर और ममता कार्यकर्ता संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के लेकर आगामी 23 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं। जिसको लेकर बिहार राज्य आशा संघ एटक के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई कई बिंदुओं को लेकर है। पहले हम लोगों का वेतन 25 हजार किया जाए, इसके साथ ही साथ हम स्थाई किया जाए।

महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में हमने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भी मुलाकात की लेकिन वह सिर्फ आश्वासन दिया। इस मॉनसून सत्र के दौरान हमलोग विधानसभा घेराव करेंगे और अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर में भाकपा माले के विधायक इस मुद्दा को लेकर सरकार के समक्ष रखेंगे और हमलोग सदन के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देंगे।

यह भी पढ़े : नीतीश पर जमकर बरसे अजीत कुशवाहा, कहा- बिहार में गूंगी बहरी की है सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: