Friday, September 26, 2025

Related Posts

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, रोहित-विराट और बाबर-रिजवान के बिना उतरेगी दोनों टीमें

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज दुबई में होगा। रोहित-विराट और बाबर-रिजवान के बिना टीमें भिड़ेंगी। मैच रात 8 बजे से प्रसारित होगा।


Asia Cup 2025 खेल डेस्क: एशिया कप 2025 में क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज होगा। रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा।

यह पहली बार है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होंगे। अब तक दोनों टीमें एशिया कप में 18 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से भारत ने 10 बार जीत दर्ज की, पाकिस्तान ने 6 बार बाजी मारी, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।

विवरण / Formatमैच खेले गएभारत की जीतपाकिस्तान की जीतबेनतीजा
कुल (Overall)181062
ODI Asia Cup12750
T20 Asia Cup4310
एशिया कप इतिहास में भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान से बेहतर रहा है।

Key Highlights

  • एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

  • अब तक 18 मुकाबले: भारत 10 बार जीता, पाकिस्तान 6 बार

  • सूर्यकुमार यादव भारत और सलमान आगा पाकिस्तान के कप्तान

  • रोहित-विराट और बाबर-रिजवान टूर्नामेंट से बाहर

  • मैच का प्रसारण रात 8 बजे से दुबई से


Asia Cup 2025 : भारतीय टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव करेंगे, जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के हाथों में होगी। खास बात यह है कि इस बार मुकाबले में दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, वहीं पाकिस्तान टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है।

Asia Cup 2025 :  तीन बार हो सकती है भिड़ंत
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं। पहला मुकाबला आज 14 सितंबर को होगा। अगर दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं तो 21 सितंबर को दूसरी भिड़ंत होगी। इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल में भी दोनों का सामना संभव है।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe