पटना : देश में छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इन सीटों पर पांच सितंबर को वोटिंग हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुप्पली और त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट शामिल हैं।
बता दें कि झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार बेबी देवी ने आजसू पार्टी के उम्मीदवार यशोदा देवी को करीब 17 हजार वोटों से हराया। वहीं बॉक्सनगर से BJP के तफ्फजल हुसैन करीब 30 हजार और धानपुर से बिंदु देबनाथ करीब 19 हजार वोटों से जीत हासिल की है। वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से पार्वती दास जीत हासिल की। जबकि पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी सीट से टीएमसी के उम्मीदवार विजयी रहे। केरल के पुथुप्पली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल की। वहीं उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं।
https://22scope.com/bjp-won-both-the-seats-of-tripura-assembly-by-election/