Monday, August 4, 2025

Related Posts

विधानसभा चुनाव: ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाकर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

टुंडी. विधानसभा चुनाव हो रहा है। इस बीच अपनी समस्याओं को लेकर लोग लगातार मतदान बहिष्कार करने का ऐलान कर रहे हैं। अपने क्षेत्र में विकास नहीं होने पर लोग इस बार नाराज नजर आ रहे हैं और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत बामनबाद और रामपुर पंचायत के खैरटांड़ पुरनाटांड़ के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का ऐलान किया है। रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि रोड नहीं रहने के कारण हम सभी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार

ग्रामीणों ने कहा कि हमारे यहां एंबुलेंस नहीं आ पाती है। मरीज घर में ही दम तोड़ देते हैं। बेटियों की शादी कराने में काफ़ी दिक्कत होती है। बारात में गाड़ी दरवाजे तक नहीं आती है। लोगों ने बताया कि हमलोग को बरसात में एक महीने पहले ही घर का राशन लेना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि नेता तो विकास करने का वादा करके चले जाते हैं, पर वास्तविकता में कुछ नहीं होता। सासंद हो चाहे विधायक कभी इस गांव में प्रवेश नहीं किये हैं।

लोगों ने कहा कि हम लोग इस बार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। खैरटांड़ के ग्रामीणों के अनुसार गांव की आबादी लगभग 500 है। लोगों का कहना है जब तक हमें रोड नहीं मिलेगा, हम लोग वोट नहीं देंगे। अब सवाल ये है कि जहां देश अमृत महोत्सव मना चुका है। आज गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं तो आखिर विकसित भारत की कल्पना कैसे की जा सकती है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe