दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। सभी पार्टी अब चुनावी मोड में जा चुके हैं। इसके साथ-साथ सभी जाति के लोग चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दवाब बनना रही है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड में रविवार को कुर्मी महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक सीट कुर्मी समाज को देने के मद्देनजर एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया।
Highlights
वर्षो से अवहेलना झेल रहे व विकास से दूर कुर्मी समाज को एकजुट रहने की अपील
आपको बता दें कि कुर्मी समाज के राजनेता मदन प्रसाद राय ने वर्षो से अवहेलना झेल रहे व विकास से दूर कुर्मी समाज की समस्याओं पर अपना विचार व्यक्त करते हुए सभी को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों में से एक सीट कुर्मी समाज की उम्मीदवारी देने को लेकर हमारे सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के समक्ष रखेंगे। कार्यकारिणी सदस्य गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्मी समाज को अपनी हक अधिकार के लिए आगे आने और आवाज बुलंद करने पर बल दिया। अखिलेश सिंह ने कुर्मी समाज की उम्मीदवारी को लेकर लगातार संघर्ष करने की बात कही।
यह भी देखें :
विधानसभा चुनाव में कुर्मी समाज की उम्मीदवारी नहीं देने पर करेंगे बहिष्कार – दिनकर प्रसाद सिंह
वहीं दिनकर प्रसाद सिंह ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में कुर्मी समाज की उम्मीदवारी नहीं देने पर चुनाव का बहिष्कार करने एवं चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही। कार्यक्रम को रामशंकर मंडल, रामबिलास मंडल, राधारमण मंडल, ललन प्रसाद मंडल, रायबहादुर सिंह, शशि चंद्र मंडल, बिनोद सिंह और विपिन कुमार सिंह आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिलेश सिंह एवं मंच संचालन दिनकर प्रसाद सिंह ने किया।
यह भी पढ़े : रामबली चंद्रवंशी ने कहा- जातीय गणना में अत्यंत पिछड़ा वर्ग को बताया गया है गलत
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट