भागलपुर : भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले किसी केस में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में दो दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से 7 महिलाओं और 3 पुरुषों को किया है गिरफ्तार
आपको बता दें कि घटना की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव से सात महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में पेश किया जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। यह घटना पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े कर रही है।
यह भी पढ़े : 6 साल की बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, हिरासत में एक नाबालिग
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights