निर्माणाधीन महासेतु का Samastipur में गिरा स्पैन, मलबा छुपाने की कोशिश

Samastipur

समस्तीपुर: बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां बख्तियारपुर से समस्तीपुर के ताजपुर के बीच बन रही महासेतु में दो पिलर के बीच एक स्पैन गिर कर धरासायी हो गया। मामला नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप की है। स्पैन गिरने के बाद निर्माण कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया वहीं मामले को छिपाने के लिए रात के अंधेरे में जेसीबी के माध्यम से मलबे को मिट्टी में दबा दिया गया।

बताया जा रहा है कि नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन के ऊपर इस महासेतु के संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है। कुछ माह पूर्व ही इन पिलरों पर स्पैन चढ़ाया गया था जो रविवार की शाम धरासायी हो गया। महासेतु के स्पैन गिरने से अब पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पटना के बख्तियारपुर से समस्तीपुर के ताजपुर तक गंगा नदी के ऊपर महासेतु का निर्माण कराया जा रहा है।

लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ और करीब पौने छः किलोमीटर लंबा पुल करीब 1603 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है। पुल करीब 60 प्रतिशत बना है जिसमें करीब एक हजार रूपये खर्च हो चुके हैं। इस पुल का निर्माण 2016 में ही पूर्ण होना था लेकिन अभी 2024 में भी यह पुल का निर्माण कार्य जारी ही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Chicken में नमक कम होने की शिकायत करने पर पत्नी ने पति की कर दी हत्या…

Samastipur Samastipur Samastipur Samastipur

Samastipur

Share with family and friends: