औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सभी जिलों में जिला प्रशासन लगातार तैयारी में जुटी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को AURANGABAD जिला प्रशासन ने झारखंड राज्य के पलामू जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान दोनों जिलों अधिकारी पुलिस बल के साथ हरिहरगंज से महराजगंज इलाके में फ्लैग मार्च किया।
Highlights
यह भी पढ़ें- AURANGABAD में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बैठक के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आवागमन, चेकिंग सुरक्षा मानक के अनुसार निर्धारण, सूचना संकलन समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई एवं योजनाएं बनाई गई। इस दौरान AURANGABAD के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू जिला प्रशासन से लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें- GOPALGANJ में केरोसिन तेल के अवैध गोदाम में लगी आग
बैठक में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकार श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक स्व्प्न जी मेश्राम, पलामू के डीसी शशिरंजन, पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन, सीआरपीएफ के दीप्ती कमांडेंट कबीर सरीन, औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, कुटुम्बा थाना के थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
AURANGABAD से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos