Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Aurangabad : नक्सली नेता प्रद्युम्न सिंह के रिश्तेदार के घर पर एनआईए की रेड

पांच दिनों में औरंगाबाद में एनआईए की दूसरी छापेमारी

औरंगाबाद : नक्सली नेता प्रद्युम्न सिंह के रिश्तेदार के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है.

यह छापेमारी दोपहर से चल रही है.

हालांकि यह अभी तक ये नहीं पता चला है कि छापेमारी के दौरान एनआईए को क्या मिला है.

बता दें कि पांच दिनों के अंतराल पर औरंगाबाद में एनआईए की यह दूसरी छापेमारी है.

नक्सली नेता प्रद्युम्न सिंह: इनके यहां भी हो रही छापेमारी

गोह प्रखंड स्थित मोथा-रामडीह गांव में छापेमारी की जा रही है.

एनआईए की टीम ने मोथा गांव में जयराम सिंह तथा उनके ही सगे भाई रामाश्रय सिंह के घर पर भी छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि रामाश्रय सिंह के बहनोई प्रद्युम्न सिंह जहानाबाद जिले के घोंषी ग्राम के निवासी हैं.

कहा जा रहा है कि वे शीर्षस्थ नक्सली हैं और जेल में बंद हैं.

प्रद्युम्न सिंह पर अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप

आरोप है कि प्रद्युम्न सिंह ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित रखने का आरोप है.

इसे लेकर ही एनआईए की टीम ने नक्सली के साले के घर पर छापेमारी कर रही है.

समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. एनआईए के हवाले से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

नक्सली नेता प्रद्युम्न सिंह: माओवादी विजय आर्य के बेटे और बेटी के आवास पर भी हुई छापेमारी

हलांकि हाल ही में 2 सितम्बर को एनआईए ने गोह के ही महेश परासी गांव में चर्चित

माओवादी नेता विजय आर्य की जिला पार्षद पुत्री शोभा कुमारी के पति विधानसभा चुनाव में

गोह से प्रत्याशी रहे राजद नेता के घर पर छापेमारी की थी.

साथ ही इसी दिन एनआइए ने विजय आर्य के पटना के एजी कॉलोनी स्थित आवास, गया जिले के करमा स्थित पुत्र के आवास और उनके सहयोगी अनील यादव के रफीगंज के चंदौल गांव स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की थी. हलांकि एनआईए की टीम को छापेमारी में क्या मिला इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe