औरंगाबाद: औरंगाबाद साइबर सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। ठगी करने वाले एक गिरोह के मास्टरमाइंड को औरंगाबाद पुलिस ने पटना से दबोचा है। मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद की एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया कि विगत सात मई को शिवशंकर कुमार नामक एक व्यक्ति से एक फर्जी चेक के माध्यम से 92 हजार रूपये की निकासी कर ली गई।
रूपये निकासी के बाद पीड़ित ने औरंगाबाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराया जिसके बाद गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया। अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने अहम् सुराग के आधार पर पटना से नालंदा के इस्लामपुर निवासी मुजाहिद वारसी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक के पास से कई उपकरण भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने पांच अन्य साथियों की भी जानकारी दी है जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- BANKA में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटा 80 हजार रूपये
CYBER CYBER CYBER
CYBER
Highlights