विश्व एड्स दिवस के मौके पर डीएसपीएमयू में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रांचीः विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज राजधानी रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता और अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ बन्ना गुप्ता और वहां उपस्थित गणमान्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्रा ने गणेश वंदना पर नृत्य कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

1986 में भारत में एड्स का पहला मरीज पाया गया था

इसके साथ ही छात्रों के द्वारा नुक्कट नाटक के जरिये एड्स के प्रति लोगों को जागरुक करने की कोशिश की गई। मालूम हो कि 1988 में पहली बार वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया था। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करना है। भारत में एड्स का पहला मरीज 1986 में पाया गया था।

ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में क्या आप भी रात में हीटर चलाकर सोते हैं तो हो जाइए सावधान, जान भी जा सकती है

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यभर में अभी फिलहाल 15326 मरीज हैं। लोगों को इसके प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है। आंकड़ो के अनुसार राज्य में संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड में कमी आई है।

एड्स से ग्रसित मरीज में प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है

कार्यक्रम में उपस्थित रहे अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एड्स से ग्रसित मरीज में प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है। राज्य के लोगों को इसके प्रति जागरूक और सचेत रहने की जरूरत है। झारखंड सरकार एड्स के मरीजों को पेंशन, राशन और आयुष्मान भारत की सुविधा से इलाज की व्यवस्था कर चुकी है।

वहीं डीएसपीएमयू के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि पूरे देश में 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 25 लाख लोग एचआईवी एड्स से ग्रसित हैं। इसके उन्मूलन की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। आज हम संकल्प लें कि भारत के साथ-साथ विश्व से भी एड्स को जड़ से खत्म करेगें।

 

Share with family and friends: