Ayodhya Rape Case Update : अखिलेश ने अब मांगी पीड़िता की सुरक्षा, बसपा बोली – पीड़िता पर केस लेने का बनाया जा रहा दबाव

फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Ayodhya Rape Case Update अखिलेश ने अब मांगी पीड़िता की सुरक्षा, बसपा बोली – पीड़िता पर केस लेने का बनाया जा रहा दबाव। अयोध्या में 12 वर्षीया बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर, पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई और मुख्य आरोपी के सपा से जुड़े होने के चलते हो रही किरकिरी पर एक दिन पहले दिए गए बयान को अखिलेश यादव ने अब संशोधित कर दिया है। एक दिन पहले उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने को आरोपी की डीएनए टेस्ट कराने की मांग की तो मायावती ने उस पर तुरंत पलटवार किया था और उसके बाद सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश पासी बचाव में सामने आए और कहा कि आरोपी से उनका कोई लेना देना नहीं है। अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नया बयान जारी कर सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की जान पर खतरा जताते हुए उसकी संपूर्ण सुरक्षा की मांग की है।

अखिलेश यादव ने इस संवेदनशील मामले में कोर्ट से की हस्तक्षेप की अपील

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सरकार से बलात्कार पीड़िता के लिए अच्छी-से-अच्छी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के हमलों का जवाब देते हुए कहा कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी सरकार बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छी-से-अच्छी मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराए। साथ ही कहा कि पीड़ित बच्ची के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सपा अध्यक्ष ने कोर्ट से भी अपील की है कि माननीय न्यायालय इस मामले में संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं।

पीड़ित परिवार से मिला बसपा प्रतिनिधिमंडल, लगाया केस वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप

बीएसपी नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि पीड़िता की मां को सुलह-समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। सपा के लोग जो डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं और अगर पीड़िता मौजूद है और वह खुद बयान दे रही है कि इनलोगों ने मेरा साथ यह घटना की है तो इसमें डीएनए जांच की कोई जरूरत नहीं है। बसपा नेता विश्वनाथ पाल ने कहा कि पीड़िता की मां को सुलह-समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहन जी (पूर्व सीएम मायावती) के निर्देश पर कल अपने यहां के जनपद और मंडल की टीम के साथ पीड़िता के घर गया था और पीड़िता के माताजी से हमारी मुलाकात हुई। पीड़िता के माताजी को पूरा आश्वस्त किया है कि उनके साथ पूरा न्याय होगा। बहनजी और बहुजन समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। बसपा नेता ने बताया कि पीड़ित की  माता का कहना था कि कुछ लोग मुझे ये कह रहे हैं कि सुलह समझौता कर लो। बसपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी के डराने धमकाने में नहीं आना है। पीड़ित परिवार के यहां से निकलकर बसपा प्रतिनिधिमंडल पीड़िता से मिलने महिला अस्पताल गया और महिला हॉस्पिटल के अधीक्षक से मिलकर उनसे कहा कि पीड़िता की इलाज अच्छी हो। बसपा नेता विश्वनाथ पाल ने आगे कहा कि समाजवादी के लोग जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कह रहे हैं कि डीएनए टेस्ट होनी चाहिए लेकिन बसपा का कहना है कि इसमें डीएनए जांच की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीड़िता खुद ही घटनाक्रम के संबंध में बयान दे रही है।

अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म केस पर गरमाई यूपी की सियासत

अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले बसपा, सपा और भाजपा सभी दलों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सभी के अपने अपने दावे भी हैं। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक दिन पहले गत शनिवार को कहा था कि इस कुकृत्य में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है। उस पर मायावती ने पलटवार किया और कहा था कि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए। दूसरी ओर, राज्य की योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर दिया है। साथ ही योगी सरकार ने इस मामले पर सपा को घेरते हुए कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है, वह समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ घूम फिर रहा था, लेकिन पार्टी के नेताओं के मुंह में दही जम गई है। विधानसभा में सीएम योगी ने आगे कहा था कि ऐसे अपराधियों को गोली नहीं मारी जाएगी तो क्या उन्हें माला पहनाई जाएगी। उसी क्रम में गत शनिवार को योगी सरकार के हमलों का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।

अय़ोध्या में शनिवार को रेप के आरोपी यहां चला बुलडोजर।
अय़ोध्या में शनिवार को रेप के आरोपी यहां चला बुलडोजर।

सपा से जुड़ा मुख्य आरोपी और सह आरोपी गिरफ्तार, बेकरी सील और चला बुलडोजर

अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर चुकी है। मोईद खान के घर पर बुलडोजर चला दी गई है और उसकी बेकरी भी सील कर दी गई है। उसके बेकरी के लाइसेंस के भी रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। आरंभिक पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी का समाजवादी पार्टी से नाता है। उसके बाद से ही हड़कंप मच गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने नाबालिग के साथ सिर्फ अपराध को अंजाम ही नहीं दिया था बल्कि पहले उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और जिसके बाद उसके साथ एक बार नहीं कई बार अपराध को अंजाम दिया। नाबालिग के साथ दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी, तब ही नौकर राजू ने पीड़िता से कहा था कि बेकरी मालिक मोईद खान ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। उसके बाद मोईद ने पीड़िता के साथ अपराध को अंजाम दिया, जिसके बाद नौकर राजू ने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

Share with family and friends: