Saturday, September 27, 2025

Related Posts

पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी सत्ता पुलिस गठजोड़ का आतंक- बाबूलाल मरांडी

सत्ता पुलिस गठजोड़ – कर्मठ अधिकारियों को दी सलाह ..राज्य के भ्रष्ट सत्तासीन नेताओं के चंगुल में फंसने से बचें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य में व्याप्त सत्ता पुलिस प्रशासन के गठजोड़ से व्याप्त आतंक को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने हेमंत सरकार पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की तर्ज पर सत्ता पुलिस गठजोड़ के द्वारा राज्य को आतंकित करने का आरोप लगाया.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की दुर्गति में सत्ताधारियों के साथ साथ वहां के कुछ अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस-सत्ता गठजोड़ से किेये गए अत्याचार एवं आतंक से जुड़े छोटे-बड़े क़रीब एक दर्जन मामले की जांच उच्च न्यायालय के आदेश से सीबीआई कर रही है. झारखंड भी इसी रास्ते पर है.

उन्होंने झारखंड के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि आपने सत्ता के सह पर पाप करने वाले अधिकारियों का हश्र देख लिया है. कोई जमानत को तरस रहा है तो कोई जेल में तड़प रहा है. उनके परिवारवालों की क्या हालत होगी? यह बताने की जरूरत नहीं है.

सत्ता पुलिस गठजोड़

बाबूलाल मरांडी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी गर्दन और बेहिसाब जमीन जायदाद बचाने की चिंता से डर के मारे हांफ रहे हैं. उनमें इतनी भी हिम्मत नहीं बची कि वे अबतक पकड़े गए अपने उनलोगों के प्रति संवेदना का एक शब्द भी अपने मुंह से निकाल सकें, जो उनके हिसाब से गलत काम करने के चलते जेल में हैं.

मरांडी ने कर्मठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि आप राज्य के सत्ताधारियों की चोरी, डकैती, अपराध, घोटाले और षड्यंत्र के काम में साझेदार न बनें, क्योंकि जब जांच स्वतंत्र एजेंसियां गर्दन पकड़ती हैं, तो बचाने वाला कोई नहीं होता. वैसे भी, “साहब” की खुद की गर्दन इतनी बुरी तरह फंसी है, तो वह आपको क्या बचाएंगे?

कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुर्ख सत्ता की चासनी में जलेबी छान रहे कुछ समझदार लोग पिछले अनुभव से सबक़ लेंगे, मेरे इशारे को समझेंगे और ऐसा अनर्गल काम नहीं करेंगे जो उनके खुद के लिये मुसीबत बन जाये.

पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी सत्ता पुलिस गठजोड़ का आतंक- बाबूलाल मरांडी

भाजपा जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित- बाबूलाल मरांडी

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe