बोकारो: हर साल की भांति इस साल भी सेक्टर 4 गणेश मंडली व्यापारी संघ द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया ।
जहां 121 फीट का बुर्ज खलीफा पंडाल मे 28 फीट के बाल गणेश के रूप मे कोलकाता के कारीगरों के द्वारा मूर्ति बनाई गई मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मध निषेध झारखंड राज्य मंत्री बेबी देवी, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, बोकारो विधायक बिरांची नारायण बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के साथ चास अनुमंडल दिलीप सिंह शेखावत ने मेला का उद्घाटन किया।
सभी गणमान्य अतिथियो ने पूजा पंडाल मे गणेश पूजा आरती कर मेला की शोभा बढ़ाई वही गणेश मंडली व्यापारी संघ के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को साल एवं गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दे सेक्टर 4 में गणेश पूजा का आयोजन किया गया।
भव्य पंडाल के रूप बुर्ज खलीफा पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए SRP लेजर लाइट के द्वारा दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनाया गया भक्तों की भीड़ ने गणेश की जयकारा लगाकर मेला की शोभा बढ़ाई! पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ दिखाई दी।