बाघमारा. पुलिस ने लगभग 560 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने प्रेस वार्ता में दी।
बाघमारा गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार पूरे बाघमारा अनुमंडल में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बाघमारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उच्च विद्यालय के पास अवैध गांजे का कारोबार चल रहा है। इसको लेकर टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 560 ग्राम गांजा के साथ बाघमारा निवासी सरोज ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कांड अंकित कर जेल भेजा जा रहा है। संख्या 23/24 दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि बाघमारा अनुमंडल में किसी भी रूप में अवैध कारोबार को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा।
सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट
Highlights