डिजीटल डेस्क : Bahraich Communal Violence – मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार, बहराइच में इंटरनेट बंद, 30 उपद्रवी गिरफ्तार। बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही।
इससे इलाके में तनाव बढ़ गया और कुछ गांव के लोग मारे डर के घर छोड़कर भागे तो कइयों को पुलिस ने बलवाइयों से बचाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है। दूसरे दिन सोमवार को भी जारी बवाल के बीच बहराइच में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
Bahraich Communal Violence :
साथ ही पीड़ित परिवार ने मारे गए युवक रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया है। विधायक और स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ।
सोमवार को महराजगंज के टीवीएस और हीरो एजेंसी में आग लगा दी गई है। प्रशासन ने भी यह माना है कि कुछ जगहों पर आगजनी हुई है लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Bahraich Communal Violence : पीएसी पहुंची, गृह सचिव और एडीजी पहुंचे, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बहराइच हिंसा की सूचना मिलने और उपद्रवी भीड़ के बेकाबू होने की लगातार मिल रही सूचना पर सोमवार सुबह से ही CM Yogiआदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं।
CM Yogi के निर्देश पर गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एसटीएफ चीफ का काम संभाल रहे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश बहराइच पहुंच चुके हैं।
साथ ही हालात पर तत्काल काबू पाने के लिए 6 कंपनी पीएसी के साथ 4 एसपी रैंक के अफसर, दो एडिशनल एसपी, 6 सीओ, एक कंपनी आरएएफ बहराइच पहुंच गई है। एक्शन चालू है।
Bahraich Communal Violence :
CM Yogi आदित्यनाथ के एक्शन में आते ही इस मामले में 30 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी की बीते देर रात ही अधिकारियों पर भृकुटी तन गई। तत्काल घटना के फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करते हुए धरपकड़ की भी कार्रवाई शुरू हुई।
बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा और युवक की मौत के मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर किया गया। दावा किया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सलमान समेत 30 लोगों को हिरासत लिया गया है। पूजा कमेटी के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें फांसी देने की मांग पर अड़े हैं।
Bahraich Communal Violence :
मृत रामगोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में पहुंचे महसी विधायक ने पुलिस पर दागा सवाल
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम सुबह साढ़े तीन बजे के बाद शुरू हुआ। पोस्टमार्टम सुबह 7 बजे पूरा हुआ। इसके बाद शव उनके घर की तरफ रवाना किया गया। साथ पुलिस का बंदोबस्त मौजूद रहा। रविवार की घटना के बाद क्षेत्र में अभी भी तनाव व्याप्त है।
महराजगंज और महसी इलाके के निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। बहराइच के महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी रविवार को हुए सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे। तीसरे पहर मृत रामगोपाल का कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।
विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सोमवार को हुई तोड़फोड़ और आगजनी रविवार वाली घटना रूपी क्रिया की प्रतिक्रिया है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने पुलिस पर सवाल खड़े किया और कहा कि डीजे रोकने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया।
रविवार से जारी हिंसा की घटनाओं में सुधाकर तिवारी (45), सत्यवान (40), अखिलेश वाजपेयी (55) विनोद मिश्रा (60), लाल विश्वकर्मा (55) समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकांश लोग निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
रिवाल्वर ताने बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को खदेड़ने निकले एसटीएफ चीफ, एक्शन में रहीं डीएम-एसपी भी
Bahraich Communal Violence : बहराइच में रविवार से जारी हिंसा की घटनाओं को अंकुश लगाने को सोमवार को मौके पर पहुंचे एसटीएफ चीफ एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश एक्शन पर दिखे।
हिंसा और उपद्रव पर उतारू भीड़ घायलों को लेकर अस्पताल जा रहे एंबुलेंस पर पथराव और आगजनी करने की कोशिश की तो एसटीएफ चीफ ने अपनी रिवाल्वर तान दी और सड़क पर रिवाल्वर ताने वाले उपद्रवियों की ओर लपके तो सड़क पर पल भर में ही सन्नाटा छा गया।
Bahraich Communal Violence :
इसी तरह डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला रविवार की ही भांति सोमवार को हिंसाग्रस्त इलाके में लगातार एक्शन में दिखीं। डीएम और एसपी ने बताया कि हिंसा के चलते सभी लंबित प्रतिमाओं का एक-एक कर विसर्जन करवा दिया गया है।
हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई घटना को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश को देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा व महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को निलंबित कर दिया है।
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अपने दायित्यों में लापरवाही को लेकर एसएचओ व महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। पूरे घटना क्रम की सघन जांच की जा रही है। कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।