बाहुबली नेता धनंजय सिंह को सात साल की सजा, जानिए मामला

बाहुबली नेता धनंजय सिंह

Desk. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। किडनैपिंग मामले में कोर्ट ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि अपहरण और रंगदारी के मामले में मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था।

बता दें कि जौनपुर लोकसभा सीट से वह सांसद रह चुके हैं और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव भी है। साथ वह इस बार के लोकसभा चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे थे। हालांकि इस चुनाव से पहले ही उन्हें सात साल की सजा हो गयी है। ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

बाहुबली नेता धनंजय सिंह को सजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2020 को जौनपुर में धनंजय सिंह और उनके साथी के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था। आज कोर्ट ने इस पर फैसाल सुनाते हुए उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई है।

22Scope News

Share with family and friends: