रांची: लैंड स्कैम केस के आरोपी पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के जमानत याचीका पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान, दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद, अदालत ने जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। प्रेम प्रकाश के पक्ष से उनके वकील विक्रांत सिन्हा और स्नेह सिंह ने बहस की, जबकि ईडी के विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने भी बहस की।
प्रेम प्रकाश को अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप भी हैं, और फर्जी कागजात के आधार पर करोड़ों रुपए की भूमि की खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम में भी उन्हें ईडी द्वारा आरोपी घोषित किया गया है।
अवैध खनन केस में ED की छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के घर से कई दस्तावेज और सरकारी एके-47 हथियार भी बरामद हुआ था।