पटना: दिवाली और लोक आस्था का महापर्व छठ खत्म होने के बाद अब प्रवासी लोगों की भारी भीड़ लौट रही है। लोगों की भीड़ को देखते हुए दानापुर डिवीज़न ने पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। दानापुर डिवीज़न ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक पटना जंक्शन और प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ की वजह से लगाई है ताकि भीड़ कम रहे और लोग नियंत्रित रहें।
हालांकि रेलवे का यह फैसला एक यात्रियों की सुविधा के लिए है ताकि बिहार से वापस लौटने वाले लोगों को ट्रेन में चढ़ने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े लेकिन यह लोगों के लिए परेशानी का भी सबब बन रहा है। प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद होने की वजह से लोग न तो ट्रेन से आने वाले परिजन को रिसीव करने प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं और न ही जाने वाले को ट्रेन में चढ़ाने के लिए। ऐसे में उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो अधिक सामान के साथ यात्रा कर रहे हैं।
पटना जंक्शन पर बिहार से लौट रहे यात्रियों की भीड़ का जायजा लेने जब हमारे संवाददाता विवेक रंजन पटना जंक्शन पहुंचे तो वहां लोगों ने अपनी इस परेशानी को भी बताया और कहा कि अक्सर बाहर से आने या जाने वाले लोगों के पास सामान अधिक होता है, उसका वजन भी अधिक होता है जो कि किसी अकेले व्यक्ति के लिए उठाना मुश्किल होता है। ऐसे में पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना जंक्शन पर विशेष व्यवस्थाएं की है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं साथ ही सीसीटीवी से जंक्शन के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाया गया है। यात्रियों को ट्रेन की जानकारी समेत अन्य जानकारियों के लिए सुविधा केंद्र भी बनाये गए हैं जबकि आपातकाल से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की भी व्यवस्था की गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan ने झारखंड और महाराष्ट्र में किया जीत का दावा, कहा विपक्षी…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Junction v Patna Junction Patna Junction
Patna Junction
Highlights