रांची : झारखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच एक राहत वाली खबर को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया हैं. अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ‘राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक सुखदायक खबर शेयर कर रहा हूँ. झारखंड ने 3 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया हैं’.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 3 करोड़ 52 हजार 1 सौ 83 डोज हो गए हैं. इसमें पहला डोज 1 करोड़ 86 लाख 81 हजार 4 सौ 12 और दूसरा डोज 1 करोड़ 13 लाख 70 हजार 7 सौ 71 हैं. उन्होंने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अभियान में जरूर हिस्सा लें. जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नही लिया है वे अविलंब सरकार द्वारा निर्धारित टीका केंद्र में जाकर टीका ले और जिन्होंने पहला डोज ले लिया है और समय दूसरा डोज का हो गया है वे भी जल्द से दूसरा डोज ले ले. गौरतलब हैं कि राज्य में 5 अगस्त 2021 को 1 करोड़ डोज, 24 अक्टूबर 2021 को 2 करोड़ डोज, 20 दिसंबर 2021 को 1 करोड़ लोगों को दोनों डोज और 3 जनवरी 2022 को 3 करोड़ डोज का टीकाकरण पूरा किया गया है. सीमित संसाधन में भी सरकार ने 11 माह और 17 दिन में इस आंकड़े को प्राप्त किया है, जबकि शुरुआत के दिनों में झारखंड को कम मात्रा में दवा उपलब्ध कराई जा रही थीं.
रिपोर्ट : मदन
अब 12 मशीन से होगी जमशेदपुर की साफ-सफाई, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन